कंप्यूटर की विशेषताएं क्या-क्या है ? – Characteristics of computer

Characteristics of computer

कंप्यूटर कई विशेषताएं है जैसे:-

  1. Speed: Computer बहुत तेज Speed से कोई भी काम कर सकता है | Computer एक काम को करने के लिए कुछ ही माइक्रो / नैनो सेकंड लेता है।
  2. Accuracy and Reliability: कंप्यूटर हमेशा 100% सही रिजल्ट देता है | अगर यूजर के द्वारा मिस्टेक हुआ हो तभी Computer का Result गलत हो सकता है |
  3. Storage: Computer भविष्य में उपयोग के लिए बड़ी मात्रा में डेटा Store और Save करके रख सकता है।
  4. Automation: एक बार Process Start होने के बाद कंप्यूटर उस काम को खुद ही करके हमें Result दे देता है इसे हर स्टेप पर Command देने की जरुरत नहीं पढ़ती है |
  5. Diligence: यह बिना थके और बिना किसी गलती के बार-बार काम कर सकता है | काम करने की इसकी कैपेसिटी बहुत अधिक है |
  6. Versatility: अलग-अलग तरह के काम करने के लिए Computer का Use अलग-अलग कामों में जैसे: ऑफिस, स्कूल, अस्पताल आदि में कंप्यूटर का Use किया जा रहा है। कंप्यूटर किसी भी तरह के काम को कर सकता है यानि कंप्यूटर किसी भी तरह के डेटा को प्रोसेस कर सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *