ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ? इसके प्रकार, काम और विशेषताएं क्या है ?

कंप्यूटर में काम करने के लिए कई सारे इनपुट, आउटपुट डिवाइस, हार्डवेयर और कंप्यूटर accessories लगे होते हैं इसके बिना कंप्यूटर न तो पूरा कंप्यूटर होगा और न ही कोई काम करेगा, ठीक इसी तरह कंप्यूटर में एक होता है ऑपरेटिंग सिस्टम |

Operating System
Operating System

ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर होता है जिसे कंप्यूटर में  सबसे पहले इनस्टॉल किया जाता है उसके बाद ही कंप्यूटर पर कोई User काम कर सकता है, जब तक Operating System कंप्यूटर में नहीं डाला जायेगा, तब तक कंप्यूटर में स्क्रीन पर कोई भी चीजें समझ नहीं आएगा और न ही आपके द्वारा दिया गया कोई command कंप्यूटर समझ पायेगा, इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम का Use करते हैं | Operating System को Short में OS भी कहते हैं OS का Full Form “Operating System” ही होता है | ऑपरेटिंग सिस्टम User और कंप्यूटर के बीच काम करने का एक सिस्टम होता है | आज के time में कई बहुत popular ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसे: Windows OS, Mac OS, Linux OS आदि | पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर का Use लोग करते हैं | यह ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने develop किया है |

ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत कंप्यूटर में क्यों होती है ?

कंप्यूटर आपके और हमारे जैसे लोगो की तरह हिन्दी, इंग्लिश या कोई और भाषा समझ नहीं सकता है क्योंकि कंप्यूटर की बाइनरी भाषा है, यह सिर्फ बाइनरी भाषा ही समझता है और इसी भाषा में इनपुट लेता है और आउटपुट देता है और अगर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा तो कंप्यूटर के हार्डवेयर यानि इस मशीन से हमें क्या काम करवाना है यह order हम कैसे देंगें, इस काम को आसान बनाने के लिए कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम का Use किया जाता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से कंप्यूटर को हम अपनी भाषा में command देते है इसे ऑपरेटिंग सिस्टम binary में convert करके कंप्यूटर को देता है और फिर कंप्यूटर उसे समझ लेता है और काम पूरा करके फिर बाइनरी language में ऑपरेटिंग सिस्टम को result देता है और ऑपरेटिंग सिस्टम हमें उसे हमारी भाषा में कन्वर्ट करके उसका आउटपुट यानि result हमें देता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या है ?

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से कंप्यूटर को operate करना आसान है |
  2. कंप्यूटर में सभी प्रोग्राम और कंप्यूटर से जुडी सभी इसके पार्ट्स और accessories active रहते है |
  3. यूजर और कंप्यूटर के बीच काम करने का एक सम्बन्ध स्थापित होता है |
  4. कंप्यूटर में हो रहे सभी तरह के activities को track करता है और User को उसके बारे में जानकारी देता है |
  5. एक time में हो रहे multiple work को मैनेज और कण्ट्रोल करता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार के काम करते हैं ?

  1. Hardware Management: कंप्यूटर में कई सारे इसके parts और accessories एक दूसरे से connect कनेक्ट होते है और active होते हैं यह ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही होते हैं |
  2. Software Management: ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को Use करने में, Install, Update और remove करने का सुविधा देता है |
  3. Process Management: यूजर के द्वारा कमांड देने के बाद उसे तय समय के अंदर उसका Output यानि रिजल्ट उसमें देने में ऑपरेटिंग सिस्टम process को आगे चलाता है और इसे मैनेज करता है |
  4. File System Management: ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में फाइल बनाने, सेव करने, खोजने, हटाने, शेयर करने इत्यादि में help करता है |
  5. Memory Management: ऑपरेटिंग सिस्टम सभी प्रोग्राम को जरुरत के अनुसार मेमोरी का access देता है और उसे मेमोरी में स्टोर करता है |
  6. User interface Management: ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर और यूजर के बीच काम करने का एक आसान तरीका बनाता है, जिससे यूजर कंप्यूटर पर आसानी से काम कर सकते हैं |

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *