Keyboard क्या है ? कितने प्रकार के होते हैं ?

Keyboard कंप्यूटर में use किए जाने वाले Main इनपुट डिवाइसों में से एक है। इसका Use कंप्यूटर में type करने और कंप्यूटर को कमांड देने के लिए करते है | कीबोर्ड में 104 से 117 से अधिक Keys हो सकते हैं क्योंकि कीबोर्ड अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे नार्मल कीबोर्ड, मल्टीमीडिया कीबोर्ड, USB port Keyboard और Wireless Keyboard.

Keyboard क्या है ? कितने प्रकार के होते हैं ?
Keyboard

Keyboard कितने प्रकार के होते हैं ?

काम करने के आधार पर दो प्रकार के कीबोर्ड होते हैं Normal Keyboard और Multimedia Keyboard. Normal कीबोर्ड में 104 बटन और मल्टीमीडिया कीबोर्ड में 117 बटन होते हैं और इससे अधिक भी हो सकते हैं । Keyboard में 5 अलग-अलग प्रकार के बटन होते हैं | Normal यानि साधारण कीबोर्ड उसे कहते हैं जिसमें जरुरत के काम करने के लगभग सभी बटन होते हैं और Multimedia Keyboard उसे कहते हैं जिसमें जरुरत के काम करने के साथ कुछ एक्स्ट्रा बटन भी होते हैं जैसे ईमेल, गाने चलाने, Volume कम, ज्यादा इत्यादि काम के लिए अलग से बटन दिए होते हैं |

Normal कीबोर्ड कौन-से होते है ?

नार्मल Keyboard आप उसे कह सकते हैं जिसमें कुछ अलग और एक्स्ट्रा बटन नहीं होते हैं जैसे:- वेबसाइट खोलने के लिए, वॉल्यूम कम या ज्यादा करने के लिए, ईमेल करने के लिए इत्यादि, इस तरह के एक्स्ट्रा बटन नार्मल कीबोर्ड में नहीं होते हैं |

Multimedia कीबोर्ड कौन-से होते है ?

Multimedia Keyboard उसे कहा जाता है जिसमें जरुरत के सभी बटन होते हैं इसके साथ ही उसमें कुछ बटन एक्स्ट्रा भी होते हैं जो काम को जल्दी करने के लिए दिए रहते हैं जैसे: वेबसाइट खोलने के लिए एक्स्ट्रा बटन, वॉल्यूम कम या ज्यादा करने के लिए एक्स्ट्रा बटन, ईमेल करने के लिए अलग से इत्यादि बटन होते हैं |

कीबोर्ड में कितने प्रकार के बटन यानि Keys होते हैं ?

Keyboard में कई अलग-अलग तरह के Keys होते हैं जैसे नंबर टाइप करने का कीज, टेक्स्ट लिखने के लिए कीज और किसी स्पेशल काम या Function को करने के लिए कीज, तो इसके बारे में थोडा डिटेल में जानते हैं |
1. Alphabets keys: A to Z: अल्फाबेट कीज इसमें A से Z तक बटन यानि Keys होते हैं, जिससे आप कंप्यूटर में टाइप कर सकते हैं |
2. Numeric Keys: 0 to 9: संख्यात्मक कीज इससे आप कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का अंक यानि नंबर टाइप कर सकते हैं |
3. Function Keys: F1 to F12: फंक्शन कीज F1 से 12 तक होते हैं, यह कुछ स्पेशल तरह के काम को करने में Use होता है |
4. Cursor Control Keys: इसे arrow keys भी कहते हैं | right, left, up & down: इससे आप पेज को ऊपर, निचे, लेफ्ट, राईट या डाउन खिसका के देख सकते हैं |
5. Special Keys: स्पेशल बटन :- Caps Lock, Alt, Tab, Enter, कण्ट्रोल इत्यादि बटन होते हैं, स्पेशल बटन का उपयोग दूसरे बटन के साथ कुछ स्पेशल काम को करने यानि कमांड देने के लिए करते हैं |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *