सिस्टम यूनिट और सीपीयू में क्या अंतर है ?

System Unit क्या है ?

डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ जो बॉक्स होता है वह कंप्यूटर का सी.पी.यू कहलाता है | लेकिन असल में यह बॉक्स सी.पी.यू नहीं होता है यह बॉक्स सिस्टम यूनिट होता है कुछ लोग इसे कैबिनेट भी कहते हैं | सिस्टम यूनिट कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य Part है। जो सभी तरह के काम को करने के लिए Processing करता है और उसके बाद हमें उसका Output यानि Result देता है। इन सभी के काम को Software द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है, जिससे हमारे लिए कंप्यूटर का Use करना आसान हो जाता है।

What is System Unit

इस बॉक्स को ज्यादातर आम भाषा में सी.पी.यू ही लोग कहते हैं क्योंकि इस बॉक्स में कंप्यूटर का एक बहुत Important part होता है जिसे असल में सी.पी.यू कहा जाता है वैसे तो इस बॉक्स में Motherboard, Hard disk, RAM, Power supply इत्यादि बहुत से छोटे-बड़े Internal device सभी motherboard से जुड़े रहते है और इसी के साथ इसमें एक छोटा-सा device और होता है जिसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है इसका नाम सी.पी.यू होता है | सी.पी.यू का Full form “Central Processing Unit” है | कंप्यूटर में कोई भी Command देने के बाद वह CPU में Process होता है यानि CPU उसे Process करता है और उसके बाद हमें उसका Result मिलता है | आइये जानते हैं CPU के बारे में …

CPU क्या है ?

जब हम Computer को कोई काम करने के लिए Command देते हैं तो कंप्यूटर के अंदर CPU Processing का काम करता है और उसके बाद हमें उसका Output यानि result देता है | सी.पी.यू के दो भाग होते हैं ALU और CU.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *