DOS क्या है ? इसमें कितने प्रकार के कमांड होते हैं ?

जिस तरह से आज के समय में हम कंप्यूटर का Use कर रहें है यह शुरू से ऐसा नहीं है ये तो आप भी जानते ही है इसमें समय के साथ-साथ improvement और बहुत सारे नयी चीजों का development हुआ | इसी तरह से DOS का भी अविष्कार हुआ था | DOS को माइक्रोसॉफ्ट डॉस (Microsoft DOS) कहते हैं इसका फुल फॉर्म Microsoft Disk Operating System है | सबसे पहली बार डॉस का अविष्कार 1981 में किया गया था इसे Microsoft कंपनी के Founder Bill gates और Paul allen दोनों ने मिलकर बनाया था और इसे IBM कंपनी को बेचा था और उस समय पहली पर DOS आधारित Operating System के साथ सबसे पहला कंप्यूटर सभी तरह के लोगो के लिए मार्किट में IBM कंपनी ने launch किया गया था, जिसका नाम IBM-compatible था |

DOS
DOS

DOS एक Character User Interface (CUI) ऑपरेटिंग सिस्टम है | DOS एक सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर और यूजर के बीच काम करने का एक Interface देता है | DOS को CMD भी कहते हैं | डॉस Single-user ऑपरेटिंग सिस्टम है यह हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) का Use करके चलता है | डॉस विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में भी दिया रहता है यानि अगर आप अपने कंप्यूटर में कोई विन्डोज़ इनस्टॉल करेंगें, तो उसमें डॉस आपको मिलेगा | डॉस के द्वारा कंप्यूटर में काम करने के लिए इसमें command Text टाइप करके देना पड़ता है | डॉस में ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस नहीं होता है यानि माउस से डॉस में काम नहीं होता है इसमें आपको डॉस के कमांड याद रखने होते है और वह कमांड डॉस में type करके कंप्यूटर को कमांड दे सकते हैं |

डॉस क्या है आसान भाषा में समझिये ?

डॉस एक सॉफ्टवेयर है आज के समय में विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम यानि जिस कंप्यूटर में विन्डोज़ इनस्टॉल होते है चाहे वो कोई भी विन्डोज़ हो जैसे: विन्डोज़ 7, विन्डोज़ 10, विन्डोज़ 11 आदि सभी में डॉस सिस्टम सॉफ्टवेयर के तौर पर फ्री में दिया रहता है, जब आप कंप्यूटर में कोई भी विन्डोज़ इनस्टॉल करेंगें ,तो उसमें डॉस सॉफ्टवेयर विन्डोज़ के साथ जिस तरह से अन्य कई सारे सॉफ्टवेयर जैसे: पेंट, नोटपैड, वर्डपैड इत्यादि इनस्टॉल हो जाते हैं उसी तरह से डॉस भी ऑटोमेटिक इनस्टॉल हो जाता है | डॉस सॉफ्टवेयर का by default रंग Black होता है |

DOS में कितने प्रकार के Command होते हैं ?

डॉस में दो तरह के command होते हैं
1. Internal Command (इंटरनल कमांड)
2. External Command (एक्सटर्नल कमांड)

DOS में Internal Command क्या होता है ?

इंटरनल कमांड वो होते है जिसे चलाने के लिए किसी फाइल की जरुरत नहीं होती है | कंप्यूटर जब ऑन होता है यानि Boot होता है तो उस time ये Internal Command कंप्यूटर की memory में load होते हैं, और इन कमांड को edit, Delete या Change नहीं कर सकते हैं | इंटरनल कमांड कई तरह के होते हैं जैसे:

  1. DATE
  2. TIME
  3. Vol (Volume)
  4. REN (Rename)
  5. DEL (Delete)
  6. CD (Change Directory)
  7. DIR
  8. VER
  9. Copy
  10. Type
  11. CON
  12. CORP

DOS में External Command क्या होता है ?

एक्सटर्नल कमांड से आप अपने जरुरत के काम कर सकते हैं इसका Use काफी ज्यादा होता है और यह कमांड Windows/system32 में Store होते हैं | Booting के बाद कंप्यूटर on होने के बाद यह External Command मेमोरी में load होते हैं, इन कमांड को Delete और Change कर सकते हैं | निचे एक्सटर्नल कमांड के कुछ example है जैसे :-

  1. CHKDSK
  2. EDIT
  3. BACKUP
  4. SYS
  5. FORMAT
  6. PRINT
  7. DISKCOPY
डॉस का दूसरा नाम क्या है और क्यों ?

डॉस को MS DOS (Microsoft DOS) इसलिए कहते हैं क्योंकि इसे Microsoft कंपनी के द्वारा बनाया गया है, इसे Short में DOS भी कहते हैं, इसे CMD भी कहते हैं और इसे Command Prompt भी कहते हैं | CMD का मतलब Command होता है, डॉस में आप High कमांड भी दे सकते हैं इसलिए इसे Command Prompt भी कहते हैं |

DOS के कौन-कौन से वर्शन हैं ?

DOS के अब तक कई वर्शन आ चुके हैं जैसे: PC-DOS 1.0, MS-DOS 1.25, , MS-DOS 6.22, MS-DOS 7.0 आदि |

डॉस और विंडोज में क्या अंतर है ?

डॉस और विन्डोज़ दोनों एक ऑपरेटिंग सिस्टम है इसे ऐसे समझिये कि यह दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है इन दोनों को कंप्यूटर को operate करने यानि चलाने के लिए बनया गया है | डॉस को चलाने के लिए आपको डॉस के command याद होने चाहिए तभी आप डॉस में कमांड देकर कंप्यूटर को operate कर सकते हैं क्योंकि डॉस Character User Interface (CUI) based Operating System है | लेकिन विन्डोज़ में इस तरह का कोई कमांड याद रखने की जरुरत नहीं होती है क्योंकि विन्डोज़ GUI (Graphical User Interface) ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसमें सभी काम आप माउस से क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं |

डॉस से क्या-क्या काम करते हैं ?

डॉस से आप कंप्यूटर में कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे: फाइल बना सकते है, फोल्डर बना सकते हैं, फाइल को एडिट कर सकते हैं साथ ही Cut, Copy, Paste, Delete कर सकते हैं, किसी प्रोग्राम को open और close कर सकते हैं इत्यादि |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *