Computer Glossary क्या होता है ?

Computer Glossary को हिन्दी में कंप्यूटर शब्दावली कहते हैं |


कंप्यूटर ग्लोसरी कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस से जुड़े शोर्ट शब्दों और उनकी परिभाषाओं यानि definition की सूचि होती है, इससे कंप्यूटर यूजर को कंप्यूटर से जुड़े शब्दों को समझने में काफी मदद मिलती है इसे ही कंप्यूटर ग्लोसरी यानि कंप्यूटर शब्दावली कहते हैं | उदहारण के लिए जैसे:-

Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)

ऑपरेटिंग सिस्टम उसे कहते है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के बीच काम करने का एक सामान्य प्रोसेस होता है | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मिला कर काम करने का एक सिस्टम तैयार होता है उसे ही ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं |

Software (सॉफ्टवेयर)


सॉफ्टवेयर एक ऐसा तरीका है जिससे हार्डवेयर को order दिया जाता है और हार्डवेयर को यह पता चलता है कि किसी विशेष काम को कैसे ? और क्या करना है ? उसे सॉफ्टवेयर कहते है, इसे Application और Program भी कहते हैं | इसे आप इस तरह भी कह सकते हैं कि किसी विशेष काम को करने के लिए बनाए गये एक या अधिक प्रोग्रामों के समूह को Application, Software और Program कहते हैं |

Computer Glossary के विडियो टुटोरिअल आप पिक्सा कंप्यूटर एकेडमी YouTube चैनल पर भी देख सकते हैं |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *