CPU काम कैसे करता है ?

Computer में कोई भी Command देंने के बाद CPU उसे आगे Process करता है | कंप्यूटर में Data लेना, उसे प्रोसेस करके आगे भेजना, दिखाना तथा हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर के बिच काम करना और उसे कण्ट्रोल करना और यूजर द्वारा दिए निर्देश पर काम करना सी.पी.यू का काम होता है | सी.पी.यू कंप्यूटर का Main Part है, कंप्यूटर सिस्टम के सभी Component सी.पी.यू से जुड़े होते हैं | Processing के आधार पर CPU के Main तीन Parts होते हैं :-

CPU

  1. ALU (Arithmetic and Logic Unit): इसके नाम से ही पता चलता है कि यह अर्थमैटिक यानि जोड़ना, घटाना, डिवाइड करना, गुना करना इत्यादि काम करता है, काम होने के बाद कण्ट्रोल यूनिट उसे कण्ट्रोल करके आगे मेमोरी यूनिट में भेज देता है |
  2. CU (Control Unit): इसके नाम से ही पता चलता है कि यह Control करने का काम करता है | कंप्यूटर पर आप जब भी कोई काम करने के लिए कोई Order देते हैं तो उसे यह कंटोल करके आगे ALU में और मेमोरी यूनिट में भेज देता है | उसके बाद ALU उस पर काम करता है और मेमोरी यूनिट उसे सेव यानि स्टोर कर लेता है |
  3. Memory Unit: मेमोरी यूनिट सी.पी.यू का वह भाग जिसका Use जानकारी को Save करके रखने के लिए किया जाता है | ALU और कण्ट्रोल यूनिट के काम करने के बाद वह जानकारी इस मेमोरी यूनिट में सेव यानि स्टोर होता है | अगर इसमें स्टोर न हो तो जो जानकारी आप डेस्कटॉप स्क्रीन पर देख रहे होते हैं वह तुरंत Delete हो जायेगा |
    सी.पी.यू के उपकरण

CPU के साथ कई छोटे-बड़े Component भी काम करते हैं जो सी.पी.यू के लिए अन्य काम करते हैं जिससे सी.पी.यू उस कमांड का Output यानि रिजल्ट दे पायें | यह सभी उपकरण CPU के अंदर यानि इस बॉक्स Cabinet में होता है | जैसे:

1. Motherboard
2. Hard disk
3. ROM
4. RAM
5. Processor
6. SMPS & Connecting wires
7. UPS
8. DVD/CD R-W
9. Graphic Card
10. Sound Card

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *