Input और Output डिवाइस क्या होते है ?

क्या आप जानते हैं ? कि Input और Output डिवाइस क्या होते है ? कंप्यूटर में मुख्य दो प्रकार की डिवाइस लगी होती है पहला Input Device और दूसरा Output Device.

Input Device क्या होता है ?

keyboard input device
Keyboard A Input Device

कंप्यूटर कई अलग-अलग डिवाइसों से मिलकर बना है और आप अपने काम के जरुरत अनुसार इसमें और भी दूसरे डिवाइस लगा सकते हैं | Computer में जिनते भी डिवाइस Use किये जाते हैं वो सभी device इनपुट (Input) या आउटपुट (Output) होते हैं | इनपुट उस डिवाइस को कहते है जिससे हम कंप्यूटर को कोई command देते हैं या फिर कंप्यूटर के अंदर कुछ टाइप या डाटा इंटर करते हैं जैसे: कीबोर्ड | Keyboard के मदद से हम कंप्यूटर में अक्षर, नंबर यानि Text, Number इत्यादि चीजें टाइप कर सकते हैं | Mouse से आप कंप्यूटर में कुछ क्लिक कर सकते हैं |

Output Device क्या होता है ?

Printer Output Device
Printer A Output Device

Output उस device को कहते हैं जो हमें कुछ result देता है जैसे: प्रिंटर | Printer से आप प्रिंट करते हैं तो वो हमें पेज प्रिंट करके result देता हैं और स्पीकर अगर आपको कोई गाने सुनना हो या कोई Sound तो उसके लिए आप स्पीकर लगा सकते हैं यह भी आउटपुट डिवाइस है क्योंकि यह हमें बदले में कुछ result देता हैं, इसके द्वारा हम ऑडियो सुन सकते हैं | Output का मतलब है कुछ रिजल्ट देने वाली Device चाहें वो Hard form में दे या फिर Soft form में, ऐसे device Output के अन्तरगत आता है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *